ICSE Hindi Specimen Paper 2023 Sec-A Solved Class 10

ICSE Hindi Specimen Paper 2023 Sec-A Solved for Class-10. Step by step solutions as council prescribe guideline of model sample question paper. Student can achieve their goal in next upcoming exam of council. Visit official website CISCE for detail information about ICSE Board Class-10.

 Solved ICSE Hindi Specimen Paper 2023 Sec-A for Class 10

Board ICSE
Class  10th (x)
Subject Hindiu
Topic Specimen Paper Solved
Syllabus Revised Syllabus
Session 2022-23
Sec-A Que-1 , 2, 3 and 4

 Class 10 Solved ICSE Hindi Specimen Paper 2023 Sec-A 

Question 1:- Write a short composition in Hindi of approximately 250 words on any one of the following topics :

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर हिन्दी में लगभग 250 शब्दों  में संक्षिप्त लेख लिखिए :

I) – जीवन में खेलकूद मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ सुख समृद्धि भी देते हैं। विद्यार्थी जीवन में इसकी उपयोगिता बहुत अधिक है। अपने किसी प्रिय खेल का वर्णन करें तथा यह खेल भविष्य में आपको कैसे लाभान्वित कर सकता है, निबंध में अपनी भविष्य की योजनाएं भी बताइए ।

Ans:- View Solution

II) –  परोपकार की भावना लोक कल्याण से पूर्ण होती है। हमें भी परोपकार से भरा जीवन ही जीना चाहिए। विषय को स्पष्ट करते हुए अपने विचार लिखिए।

Ans:- View Solution

III) – स्वच्छता अभियान में सरकारी तंत्र की अपेक्षा नागरिकों की जागरूकता अधिक प्रभावपूर्ण मानी जाती है , जनता के सहयोग से ही देश स्वच्छ सुन्दर बन सकता है। आप इस कथन से कहाँ तक सहमत है। स्पष्ट करें ?

Ans:- View Solution

IV)-  एक मौलक कहानी लिखों, जिसके अंत में यह स्पष्ट हो ” जाको राखे साइयां मार सके न कोय “।

Ans:– View Solution

V) – नीचे दिए गए चित्र  को ध्यान से देखिए और चित्र को आधार बनाकर उसका परिचय देते हुए कोई लेख, घटना अथवा कहानी लिखिए, जिसका सीधा व स्पष्ट सम्बन्ध चित्र से होना चाहिए।

Essay on Poverty Starvation and Malnutrition in Hindi

Ans:– View Solutions

Question 2 – Write a letter in Hindi in approximately 120 words on any one of the topics given below :

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर हिन्दी में लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए:

I)-  आपका छोटा भाई अपना अधिकांश समय मोबाइल फोन के उपयोग में बिताता है। मोबाइल फोन के अधिक उपयोग से होने वाली हानियों का उल्लेख करते हुए उसे पत्र लिखिए।

II)-  आपको क्षेत्र में मलेरिया तथा डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। इसकी रोकथाम के लिए नगर-निगम के अध्यक्ष को एक पत्र लिखिए।

Ans :-   View Solutions

Question 3:- Read the passage given below and answer in hindi the questions that follow using your own words as far as possible :

निम्नलिखित गद्यांश को ध्यान  से पढ़िए तथा उसके नीचे लिके गए प्रश्नो के उत्तर हिन्दी में लिखिऐ। उत्तर यथासंभव आपके अपने शब्दों में होने चाहिए।

सन्त कबीर ने स्थान-स्थान पर जाकर पर्याप्त भ्रमण किया था। घुमक्कड़ होने के कारण ही उनकी भाषा में अरबी, फारसी, भोजपुरी, मगही, पंजाबी,राजस्थानी आदि अनेक भाषाओं के शब्द आ गये है । उनकी बोलचाल की अनपढ़ भाषा विविध आंचलिक शब्दों , उक्तियों तथा अपभ्रंश शब्दों से युक्त है। इसलिए आचार्य रामचन्द्र शुक्ल इसे सधुक्कड़ी भाषा कहकर पुकारते है। वैसे उनकी भाषा किसी प्रकार की हो, परन्तु उन्हें भाषा पर पूर्ण अधिकार था। वे जानते थे कि किस भाव को व्यक्त करने के लिए कौन-सा शब्द उपयुक्त होगा। यही कारण है कि भाषा चुपचाप उसी भाव को प्रकट करने लगती है। इसी ओर संकेत करते हुए आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने लिखा है–  भाषा पर कबीर का जबरदस्त अधिकार था। वे वाणाी के डिक्टेटर थे। जिस बात को उन्होंने जिस रूप में प्रकट करना चाहा, उसे उसी रूप में भाषा से करवा दिया है — बन आया है तो सीधे-सीधे नहीं तो दविश देकर, बाषा कबीर के सामने कुछ लाचार सी नजर आती है। उसमें मानों हिम्मत नहीं है कि इस लापरवाह फक्कड़  को इन्कार कर सकें। जैसी ताकत कबीर की भाषा में है, वैसी बहुत कम लेखकों में पायी जाती है। इस प्रकार बोलचाल की चलताऊ तथा विविध भाषाओं के शब्दों से युक्त तता व्याकरण के बन्धनों से मुक्त भाषा के माध्यम से कबीर ने गम्भीर विषय का अत्यन्त सरल रूप प्रस्तुत किया है। आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी का कथन सत्य ही है। सच पूछा जाए तो आज तक हिन्दी मे ऐसा जबरदस्त व्यंग्य लेखक पैदा ही नहीं हुआ। उसकी साफ चोट करने वाली भाषा, बिना कहे भी सब कुछ कह देने वाली शैली अत्यन्त सही, किन्तु अत्यन्त तेज प्रकाशन अनन्य असाधारण है।

(I)    कबीर का स्वभाव कैसा था और उसके कारण उन्हें क्या कहा जाता था ?

Ans:-  वह स्वभाव के फक्कड़ थे स्वभाव के कारण उन की सभी धर्म के ठेकेदारों से ठनी रहती थी। इसी कारण से उन्हें फक्कड़ कहा जाता था।

(II)    कबीर की भाषा में कौन सी विशेषताए पायी जाती है ?

Ans:- भाषा कबीर के सामने लाचार सी नजर आती है। कबीर की चलताऊ तथा विविध भाषाओं के शब्दों युक्त तथा व्याकरण के बन्धनों से मुक्त भाषा के माध्यम से कबीर ने गम्भीर विषय का अत्यन्त सरल रूप प्रस्तुत किया है। उनकी भाषा में बिना कुछ कहे सब कुछ कह देने की विशेषताए पायी जाती हैं।

(III)   आचार्य शुक्ल ने कबीर की भाषा के विषय में क्या कहा?

Ans:- उनकी बोलचाल की अनपढ़ भाषा विविध आंचलिक शब्दों, उक्तियों तथा अपभ्रंश शब्दों से युक्त है। इसलिए आचार्य रामचन्द्र शुक्ल कबीर की भाषा को सधुक्कड़ी भाषा कहकर पुकारते हैं।

(IV)  आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने कबीर की भाषा के सम्बन्ध में क्या कहा है ?

Ans:- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी ने लिखा है कि भाषा पर कबीर का जबरदस्त अधिकार था। वे वाणी के डिक्टेटर थे।

(V)   कबीर की भाषा को मुक्त भाषा क्यों  कहा गया है ?

Ans:- जैसी ताकत कबीर की भाषा में है, वैसी बहुत कम लेखकों में पायी जाती है। बोलचाल और विविध भाषाओं के शब्दों से युक्त तथा व्याकरण के बन्धनों से मुक्त भाषा है इसीलिए कबीर की भाषा को मुक्त भाषा कहा गया है।

Question 4:- Answer the following according to the intructions given :

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखिए :

(I) “निश्चेष्ट” का विलोम बताइए :

(a)  सतर्क

(b)  प्रवेष्ट

(c) सचेष्ट

(d) सजग

(II) ” तालाब ” का पर्यायवाची बताइए :

(a)  सरि- सरिता

(b)  सर- सरोवर

(c)  तड़ाग- पराग

(d)  पोखर – पाथर

(III) ” काला “की भाववाचक संज्ञा बताइए :

(a)  काली

(b)  कलिमा

(c)  कलात्मक

(d)  कालिमा

(IV) ” भारत ” का विशेषण बताइए :

(a)  भारतीयता

(b)  भारतवर्ष

(c)  भारती

(d)  भारतीय

(V) ” अभिलासा ” का शुद्ध रूप बताइए :

(a)  अभिलासा

(b)  अभलाषा

(c)  अभीलाषा

(d)  अभिलाषा

(VI) ” घी के दिए जलाना ” मुहावरे का  अर्थ बताइए :

(a)  दिवाली मनाना

(b)  पूजा – अर्चना करना

(c)  खुशी मनाना

(d)  बहुत प्रसन्न होना

(VII) निर्देशानुसार उचित वाक्य बताइए :

धर्म का मानव मन पर प्रभाव पड़ता है ।( वाक्य में ” प्रभावित ” शब्द का प्रयोग कीजिए )

(a)  धार्मिक मानव सबको प्रभावित करता है।

(b)  धर्म मानव मन को प्रभावित करता है।

(c)  मानव के मान को धर्म प्रभावित करता है।

(d)  मन को प्रभावित करने वाला मानव धर्म ले

(VIII) निर्देशानुसार उचित वाक्य बताइए :

रोम का राजा भीषण -रोग से पीड़ित हो गया । ( वाक्य में ” कर दिया ” का प्रयोग कीजिए।)

(a)  रोम के राजा को भीषण रोग ने पीड़ित कर दिया ।

(b)   रोम के राजा को एक भीषण रोग ने पीड़ित कर दिया ।

(c)  रोम के राजा को एक भयानक रोग ने पीड़ित कर दिया ।

(d)  रोम के राजा को एक रोग ने भयानक पीड़ित कर दिया ।

–: End of ICSE Specimen Paper 2023 Sec-A:–

Return to : ICSE Specimen Paper 2023 Solved

Thanks

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.